9455 नवचयनित जेबीटी साथियों की नियुक्ति पर रोक वाले नरेश कुमार केस में मंगलवार को महत्वपूर्ण सुनवाई है। हर बार ऐसा लगता है कि बस इस बार तो नियुक्ति पर लगा स्टे पक्का हट ही जायेगा लेकिन हर बार किस्मत दगा दे जाती है और केस में फिर से एक नई तारीख लग जाती है। कल उम्मीद है कि 99% तो जाँच रिपोर्ट कोर्ट में पेश हो जायेगी,बाकि 1 % में कुछ भी हो सकता है।
स्टे हटवाने के लिए सरकार के अधिवक्ता को विशेष जोर लगाना पड़ेगा वरना नतीजा फिर से एक नई तारीख के रूप में सामने आ सकता है।
अगर जाँच रिपोर्ट कल हाईकोर्ट में पेश हुई तो स्वाभाविक रूप से याची पक्ष के अधिवक्ता जाँच रिपोर्ट की कॉपी व बहस के लिए समय मांगेंगे इसलिए सरकारी पक्ष को स्टे हटवाने के लिए कोर्ट में बहस के दौरान अतिरिक्त व जोरदार प्रयास करने ही होंगे। बाकि देखते है कि मंगलवार को क्या होता है
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment