छ: आईएएस अधिकारियों और 16 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण

हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से छ: आईएएस अधिकारियों और 16 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
श्री मनी राम शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, मेवात (नूंह) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेवात विकास अभिकरण, नूंह को उपायुक्त, मेवात लगाया गया है।
श्री अमित खत्री, अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए और विशेष अधिकारी, एपीजेड रोहतक को नगरनिगम गुडग़ांव का अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है।
श्री अजय सिंह तोमर, आयुक्त, नगरनिगम अम्बाला को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, सिरसा नियुक्त किया गया है।
श्री अजय कुमार, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) डबवाली को गोहाना का उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) और सहकारी चीनी मिल, गोहाना का प्रबन्ध निदेशक लगाया गया है।
सुश्री संगीता तेत्रवाल, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), गन्नौर को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), डबवाली लगाया गया है।
श्री मुनीश शर्र्मा, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षण अधीन) करनाल को सहायक आयुक्त (प्रशिक्षण अधीन) गुडग़ांव लगाया गया है।
इसी प्रकार, श्री नरेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, झज्जर को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, मेवात (नूंह) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेवात विकास अभिकरण, नूंह लगाया गया है।
श्री प्रदीप कुमार-I, अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, सिरसा को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए और विशेष अधिकारी, एपीजेड रोहतक लगाया गया है तथा इन्हें अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, झज्जर का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
श्रीमती वीना हुड्डा, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलैक्टर, सिवानी को नगर निगम, पानीपत की आयुक्त नियुक्त किया गया है।
श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रबन्ध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, सोनीपत और संयुक्त आयुक्त, नगरनिगम, सोनीपत को नगर निगम,अम्बाला का आयुक्त लगाया गया है।
श्री मुनीश नागपाल, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलैक्टर, रतिया को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलैक्टर, रोहतक लगाया गया है।
श्री अश्विनी मेंगी, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलैक्टर, गोहाना और प्रबन्ध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, गोहाना को नगर निगम, सोनीपत का आयुक्त लगाया गया है।
श्री राजीव अहलावत, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलैक्टर, खरखौदा को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट, सोनीपत का कार्यभार भी सौंपा गया है।
श्रीमती वर्षा खंगवाल, प्रबन्ध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, करनाल को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के जोनल प्रशासक का कार्यभार भी सौंपा गया है।
श्री अजय मलिक, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), बेरी को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), बावल लगाया गया है।
श्री दलबीर सिंह, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), रोहतक को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), पिहोवा नियुक्त किया गया है।
श्रीमती शालिनी चेतल, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), महम और प्रबन्ध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, महम को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), सिवानी लगाया गया है।
श्री अजय चौपड़ा, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), बावल को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), बेरी लगाया है तथा इन्हें सिटी मजिस्ट्रेट, रोहतक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
श्री मनोज खत्री, सिटी मजिस्ट्रेट, रोहतक को सिटी मजिस्ट्रेट, नारनौल लगाया गया है।
श्री सुधांशु गौतम, सिटी मजिस्ट्रेट, करनाल को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा कल्पना चावला मेडिकल कालेज, करनाल के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) का कार्यभार भी सौंपा गया है।
श्री प्रदीप अहलावत, सिटी मजिस्ट्रेट, सोनीपत को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), महम और प्रबन्ध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, महम लगाया गया है।
श्री जितेन्द्र कुमार-II, महाप्रबन्धक, हरियाणा रोडवेज, रेवाड़ी को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), गन्नौर लगाया गया है तथा इन्हें सहकारी चीनी मिल, सोनीपत के प्रबन्ध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.