खाली नहीं रहेंगी स्कूलों की लाइब्रेरी

रेवाड़ी: जिले में स्थित सभी सीनियर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल की लाइब्रेरी अब पुस्तकों के अभाव में खाली नहीं रहेंगी। सर्वशिक्षा अभियान के तहत नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा 8 हजार रुपये कीमत की पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है। 11 मार्च, शुक्रवार को स्कूलों को पुस्तक वितरण का अंतिम दिन है। वितरण केंद्र सेक्टर-चार स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया है।
सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक बृजेश कुमार ने बताया कि अभी तक जिले के 111 स्कूल द्वारा किताबें यहां से प्राप्त की जा चुकी है। इसके अलावा 35 स्कूलों ने अभी पुस्तकें प्राप्त नहीं की है तथा इनके लिए शुक्रवार को पुस्तक वितरण का अंतिम दिन ही रहेगा। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों को 8-8 हजार कीमतें की उपयोग शैक्षणिक, सह शैक्षणिक तथा अन्य ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। इसके बाद किसी भी स्कूल की लाइब्रेरी बगैर पुस्तकों के नहीं रहेगी तथा बच्चों को सहशैक्षणिक अध्ययन के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मुख्यत: विज्ञान पर आधारित पुस्तकें अधिक उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा हाई स्कूलों में दसवीं तक के बच्चों की आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं। इसके साथ विद्यालय स्टाफ के लिए भी पुस्तकें उपलब्ध कराई गई लेकिन इसकी कीमत उन्हें इससे अलग अदा करनी होगी। अब खाली कालांश अथवा शिक्षक के नहीं आने की स्थिति में विद्यार्थी लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई कर सकते हैं।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.