कल से शुरू होंगी तीसरी से आठवीं तक की परीक्षाएं


1st to 8th exam Haryana Govt. schools

सफीदों|हरियाणाविद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से अबकी बार तीसरी से लेकर 8वीं कक्षा तक बोर्ड की परीक्षाएं करवाई जाएगी। यह परीक्षा 14 से लेकर 22 मार्च तक आयोजित होगी। 
March 2016 date sheet 1st to 8th class Haryana Govt. Schools
विभाग के इस मिशन को कामयाब करने के लिए खंड शिक्षा कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.नरेश वर्मा ने शिरकत की। उन्होंने शिक्षकों को सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विद्यालयों में ड्यूटियां लगाई। डॉ.नरेश वर्मा ने बताया कि भिवानी बोर्ड द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बोर्ड की परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। 
http://teacherharyana.blogspot.in/2015/07/monthly-syllabus-6th-to-8th-haryana.html
उन्होंने बताया कि इस साल हर महीने विद्यालयों में लिए जाने वाले मासिक टेस्ट का प्रश्न पत्र भी भिवानी बोर्ड द्वारा ही भेजा जाएगा और उसी तर्ज पर वार्षिक परीक्षा के नए प्रश्न पत्र भी भिवानी बोर्ड द्वारा ही भेजे जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.