नकल रोकने में असमर्थ साबित हो रहा शिक्षा विभाग
जागरण संवाददाता,सोनीपत :हरियाणा विद्यालय बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के शिक्षा विभाग के दावे निरंतर असफल साबित हो रहे हैं। दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के दौरान जमकर नकल चल रही है।
मंगलवार को दसवीं की गणित की और बाहरवीं की लोक प्रशासन परीक्षा की परीक्षा थी। गणित की परीक्षा के दौरान खरखौदा में नकल के छह केस और गन्नौर का एक मामला सामने आया है। सोमवार को नकल के 38 केस पकड़े गए थे। इनमें से 23 केस एक ही स्कूल के थे। नकल की बार-बार शिकायतों को दखते हुए उड़नेदस्ते पूरा दिन घसौली स्थित परीक्षा केद्र पर ही बिताया। इसके अलावा सोनीपत और गोहाना के परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई। जिला शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हुड्डा ने कहा कि नकल रोकने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment