हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की 16780 मामले में आज SO जींद से बात हुई है । व2004 के टीचर्ज भी अपना मामला स्टैप अप के लिए भेज सकते हैं ।
सभी 1999 व 2000 व 2004 के जेबीटी टीचर्ज जिनकी बेसिक पे जुलाई 2009 में 16780 से कम थी वो सभी अपना अस्टिमेट बनवाकर शीघ्रता से DDO से BEO Office में भिजवाना सुनिश्चित करें ।
कोई प्रफोर्मा अभी तक DEEO कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है । आप 2008 वाले जेबीटी टीचर्ज से तुलना कर लें । जो डिफरैंस रहेगा वो आपका एरियर हो जाएगा
------------------------------------------------------------------
कई दिन से 16290 नाम का एक लैटर घूम रहा है उसकी कुछ बातें शेयर कर रहा हु ।नीलम कुमारी जो की सीनियर जूनियर वाला केस 2013 में जीती थी उन्होंने 1 वर्ष पहले पे का एरियर ले लिया है और विभाग ने उसी समय इस लैटर को सावर्जनिक करने का आदेश आया था लेकिन DEEO लेवल पर इसे तवज्जो नहीं दी। इसमें जिन शिक्षकों का वेतन 06-07-2009 को 12580 और GP 4200 यानि 16780 से कम था उन्ही टीचर्स को केवल बेसिक का arear मिलना है।इसमे कुछ साथी 2000 वाले है और बाकि 2004 के है।इसमें केवल 1 STEP UP करना है जिसके हिसाब से 72000 तक का एरियर बनाता है।
कुछ साथी ऐसे 16290 वाला केस जीत गए आदि बताकर फेसबुक पर गुमराह कर रहे है ।आज S.O से बात करके सारा डिटेल लिया है।मेरी सभी जिला की RPSS की इकाइयो से निवेदन है की अपने अपने DEEO से मिलकर मामला निपटने का kast करे ।धन्यवाद्।
दीपक गोस्वामी।
Also see letter and court case detail Neelam kumari
Also see Arrear of year 2004 JBT
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment