नौंवीं और ग्यारहवीं कक्षा का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार



हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधीन आने वाले सभी राजकीय और निजी विद्यालयों की कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं का फाइनल परीक्षा परिणाम बनाने के लिए गाइडलाइन्स जारी की गई हैं जो इस प्रकार हैं:
A. मासिक मूल्यांकन (12 अंक): जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवम्बर, जनवरी और फ़रवरी में हुए मासिक मूल्यांकन के कुल अंक (120 में से) लेकर उसे 10 से भाग करें।
B. अर्धवार्षिक परीक्षा (4 अंक): सितम्बर की अर्धवार्षिक परीक्षा में 40 में से प्राप्त अंकों को 10 से भाग कर लें।
C. प्रोजेक्ट आधारित अधिगम (2 अंक): प्रोजेक्ट में प्राप्तांकों (20 में से) को 10 से भाग कर लें।
D. कक्षा कक्ष सहभागिता (2 अंक): कक्षा कक्ष गतिविधियों में प्राप्तांकों (20 में से) को 10 से भाग कर लें।
E. वार्षिक परीक्षा (80 अंक): वार्षिक परीक्षा में प्राप्तांक ले लें।
अंत में इन सभी (A, B, C, D, E) अंकों को जोड़ लें। यह 100 में से
प्राप्तांक के साथ फाइनल परीक्षा परिणाम होगा।
उदाहरण देखिए:
A. Monthly Assessment Tests:
July: 12/20
August: 15/20
October: 14/20
November: 18/20
January: 17/20
February: 16/20
Total: 92/120
Weightage (Out of 12): 92/10 = 9.2
B. Half Yearly Assessment Test (September):
September: 34/40
Weightage (Out of 4): 34/10 = 3.4
C. Project Based Learning:
Marks in two projects: 8/10 and 9/10
Total: 17/20
Weightage (Out of 2): 17/10 = 1.7
D. Class Room Activities:
Marks in CRA: 18/20
Weightage (Out of 2): 18/10 = 1.8
E. Marks Obtained in Annual Exams:66/80
सभी अंकों को जोड़ने पर 100 में से प्राप्तांक: 9.2 + 3.4 + 1.7 + 1.8 + 66 = 82.1/100www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.