अतिथि अध्यापकों में है सरकार के प्रति रोष


जागरण संवाददाता, झज्जर :पूर्व की हुड्डा सरकार के दौरान अतिथि अध्यापकों के रूप में की गई भर्ती वर्तमान में सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार की नीतियां अतिथि अध्यापकों के लिए समस्या बन गई है।
Guest teachers letters and other news
 सत्ता परिर्वतन होने के बाद सरकार इस दिशा में कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है, जिसके कारण अतिथि अध्यापक संगठन में रोष पनपता जा रहा है।
GUEST TEACHERS
यह बात रविवार को जिला प्रधान विजय की अध्यक्ष में श्रीराम पार्क में हुई बैठक के दौरान अध्यापक नेताओं ने कही। उन्होंने कहा कि सरप्लस अतिथि अध्यापकों के प्रति सरकार द्वारा अपनाई गई ढुलमुल नीति उनके गले की फांस बनी हुई है। बैठक के दौरान भविष्य में सरकार द्वारा नीति स्पष्ट ना करने पर आगे की रणनीति के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर सुरेंद्र, ज्योति, कृष्ण, सुनील, सतपाल ने अपने विचार रखे।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.