बोर्ड परीक्षा: कहीं दीवारों से चिपके नकल करवाने वाले, कहीं आंसरशीट ही भागा स्टूडेंट
गोहाना के एक परीक्षा केंद्र में साथ लगती बिल्डिंग की छत से स्कूल की खिड़कियों के जरिए नकल पहुंचाने की कोशिश करते लड़के।सिरसा/गोहाना। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं आज भारी अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई। पहले दिन खुलकर नकल चली। परीक्षार्थियों की मदद करने वाले स्कूलों की दीवारों से बंदरों की तरह चिपके देखे गए।
सिरसा में 12वीं का एक परीक्षार्थी आंसर शीट ही ले भागा... धरी-धराई रह गई 200 मीटर के दायरे में धारा-144...
-बता दें कि कि आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से परीक्षा का पहला दिन था। प्रदेश में 7 लाख 681 परीक्षार्थियों के लिए कुल 1482 केंद्र बनाए गए हैं।
-इनमें से 10वीं कक्षा के 399523 परीक्षार्थी शामिल थे, जबकि 12वीं के 301158 बच्चों ने परीक्षा दी।
-बोर्ड के सचिव पंकज कुमार के मुताबिक परीक्षाकेंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा-144 लगाई थी, वहीं 230 उड़नदस्ते तैनात किए गए थे। साथ ही प्रदेश में 5 कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं।
-उन्होंने बताया कि परीक्षा में विभाग के स्टाफ की ड्यूटी अनिवार्य की गई और पूरी चौकसी बरती जाएगी। बावजूद इसके कई तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिली।
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में चल रही 12वीं की वार्षिक परीक्षा खत्म होने के बाद आन्सर शीट की गिनती की तो ये 30 की बजाय 29 पाई गई।
- जांच काने पर पाया गया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली के परीक्षार्थी प्रीतम पुत्र विनोद कुमार रोल नंबर 3115534317 की आन्सर शीट गायब है।
- थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह ने बताया कि केंद्र अधीक्षक देवानंद की शिकायत पर पुलिस ने प्रीतम के खिलाफ आंसरशीट लेकर भागने और फिर उसे कहीं फेंक देने का केस दर्ज कर लिया गया है।
- चौंकाने बात ये है कि प्रीतम के खिलाफ जांच भी जारी है और उसने उसी परीक्षा केंद्र में अपना इवनिंग का पेपर भी दिया है। पेपर के बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
- उधर गोहाना में दो सेंटरों पर बोर्ड की फ्लाइंग ने मौके पर पहुंचकर पांच बच्चों को नकल करते हुए पकड़ा है।इसी तरह भिवानी जिले के गांव बवानीखेड़ा और पानीपत में भी विभिन्न परीक्षाकेंद्रों पर नकलची बच्चों की मदद करने वाले स्कूल की दीवारों पर चढ़े दिखाई दिए।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment