पहले ही दिन नकल करते पकड़े गए 280 नकलची
जागरण संवाददाता, भिवानी: प्रदेश में मंगलवार से प्रारम्भ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं द्वितीय सेमेस्टर (नियमित-री-अपीयर) ¨हदी तथा बारहवीं प्रथम/द्वितीय सैमेस्टर (नियमित/री-अपीयर) अंग्रेजी (कोर/ऐच्छिक) विषयों की परीक्षा में नकल के 280 मामले दर्ज किए गए। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड सचिव के उडऩदस्तों द्वारा जिला भिवानी के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा नकल के 12 केस पकड़े। रैपिड एक्शन फोर्स ने 47 केस तथा अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 221 मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 07 लाख 681 परीक्षार्थी बैठे हैं। इनमें सेकेण्डरी के 3,99,523 परीक्षार्थी जिनमें से 1,55,865 छात्राएं व 2,43,658 छात्र, प्रविष्ठ हो रहे हैं तथा सीनियर सैकेण्डरी के 3,01,158 परीक्षार्थी जिनमें से 1,12,061 छात्राएं व 1,89,097 छात्र, प्रविष्ठ हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 14813 सुपरवाइजर व 1482 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं तथा परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए 230 उड़नदस्तें गठित किए गए हैं।www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment