नहीं हुई नौंवी व ग्याहरवीं की परीक्षा, बोर्ड ने मांगा स्पष्टीकरण
प्रवीण शर्मा, फतेहाबाद
प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर बेहतर हो। इसके लिए शिक्षा विभाग कई बेहतर प्रयास कर रहा है, लेकिन कई स्कूलों के मुखिया विभाग के इन प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं। बीते दिनों ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिये थे कि वे अपने स्तर पर नौवीं व ग्यारहवीं कक्षाओं के पेपर तैयार न करे और न ही विद्यार्थियों से इनकी फीस लें। क्योंकि अब बोर्ड ही उनके पेपर तैयार कर भेजेगा। इन आदेशों के बाद बोर्ड ने इन कक्षाओं के पेपर तैयार स्कूल मुखियाओं को भेज दिये गये। परीक्षा खत्म भी हो गई। इस परीक्षा के मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने प्रति विद्यार्थी के हिसाब से 130 रूपये जारी किये थे, लेकिन बोर्ड के आदेशानुसार जिले के 16 स्कूलों ने यह परीक्षा करवाई ही नहीं और न ही मूल्यांकन के लिए भेजी गई राशि को खर्च किया। इसको देखते हुए बोर्ड के अधिकारियों ने स्कूल मुखियाओं से स्पष्टीकरण मांगा है।
इन स्कूलों से मांगा स्पष्टीकरण
गांव कुकड़ावाली का राजकीय उच्च विघालय को 4680 रुपये की राशि जारी की गई थी। इसी तरह गांव चंद्रावल के राजकीय उच्च विद्यालय को 4900 रुपये, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गांव भोड़ियाखेड़ा को 5160, राजकीय उच्च विद्यालय गांव डिगोह को 5330, गांव भड़ौलावाली विद्यालय को 6720 रूपये, गांव डांगरा के राजकीय उच्च विद्यालय को 5720 रूपये, गांव धांगड़ के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को 7370 रूपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव मोची चोबारा को 7800 रूपये, गांव लहरियां 10010 रूपये, गांव बीघड़ राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को 11270, गांव नहला के विद्यालय को 12350 रूपये, गांव कन्हेड़ी विद्यालय के लिए 15210 रूपये, गांव करंडी के राजकीय उच्च विद्यालय को 15730 रूपये, गांव बलियाला के उच्च विद्यालय को 23010 रूपये, गांव अलीका के उच्च विद्यालय को 24050 रूपये व गांव ईन्दाछोई के विद्यालय को 33410 रूपये की राशि जारी किये थी। इन स्कूलों के मुखियाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिले के 16 स्कूलों के मुखियाओं ने मूल्यांकन के लिए भेजी गई राशि को खर्च नहीं किया है। इसका मतलब उन स्कूलों में बोर्ड की नौंवी व ग्यारहवीं की परीक्षा हुई ही नहीं है। इसलिए इन स्कूलों के मुखियाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है।डॉ. यज्ञदत्त वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
प्रवीण शर्मा, फतेहाबाद
प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर बेहतर हो। इसके लिए शिक्षा विभाग कई बेहतर प्रयास कर रहा है, लेकिन कई स्कूलों के मुखिया विभाग के इन प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं। बीते दिनों ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिये थे कि वे अपने स्तर पर नौवीं व ग्यारहवीं कक्षाओं के पेपर तैयार न करे और न ही विद्यार्थियों से इनकी फीस लें। क्योंकि अब बोर्ड ही उनके पेपर तैयार कर भेजेगा। इन आदेशों के बाद बोर्ड ने इन कक्षाओं के पेपर तैयार स्कूल मुखियाओं को भेज दिये गये। परीक्षा खत्म भी हो गई। इस परीक्षा के मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने प्रति विद्यार्थी के हिसाब से 130 रूपये जारी किये थे, लेकिन बोर्ड के आदेशानुसार जिले के 16 स्कूलों ने यह परीक्षा करवाई ही नहीं और न ही मूल्यांकन के लिए भेजी गई राशि को खर्च किया। इसको देखते हुए बोर्ड के अधिकारियों ने स्कूल मुखियाओं से स्पष्टीकरण मांगा है।
इन स्कूलों से मांगा स्पष्टीकरण
गांव कुकड़ावाली का राजकीय उच्च विघालय को 4680 रुपये की राशि जारी की गई थी। इसी तरह गांव चंद्रावल के राजकीय उच्च विद्यालय को 4900 रुपये, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गांव भोड़ियाखेड़ा को 5160, राजकीय उच्च विद्यालय गांव डिगोह को 5330, गांव भड़ौलावाली विद्यालय को 6720 रूपये, गांव डांगरा के राजकीय उच्च विद्यालय को 5720 रूपये, गांव धांगड़ के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को 7370 रूपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव मोची चोबारा को 7800 रूपये, गांव लहरियां 10010 रूपये, गांव बीघड़ राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को 11270, गांव नहला के विद्यालय को 12350 रूपये, गांव कन्हेड़ी विद्यालय के लिए 15210 रूपये, गांव करंडी के राजकीय उच्च विद्यालय को 15730 रूपये, गांव बलियाला के उच्च विद्यालय को 23010 रूपये, गांव अलीका के उच्च विद्यालय को 24050 रूपये व गांव ईन्दाछोई के विद्यालय को 33410 रूपये की राशि जारी किये थी। इन स्कूलों के मुखियाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिले के 16 स्कूलों के मुखियाओं ने मूल्यांकन के लिए भेजी गई राशि को खर्च नहीं किया है। इसका मतलब उन स्कूलों में बोर्ड की नौंवी व ग्यारहवीं की परीक्षा हुई ही नहीं है। इसलिए इन स्कूलों के मुखियाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है।डॉ. यज्ञदत्त वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment