सोनीपत : पढ़ाई के प्रति विद्यार्थियों में गंभीरता लाने के उद्देश्य के साथ बदले गए रिजल्ट पैटर्न का असर इसी सत्र से विद्यार्थियों की शैक्षणिक कार्य कुशलता पर दिखाई देगा। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग एवं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
विद्यार्थियों के लिए इस बार का रिजल्ट खास भी होगा अौर कुछ अलग भी। विशेष रूप से कक्षा नौवीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों के लिए तो यह एकदम अलग होगा, क्योंकि सरकार द्वारा उनका मूल्यांकन सेमेस्टर के बजाय वार्षिक स्तर पर होगा।
गौरतलब है कि इस सत्र में शिक्षा विभाग ने सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर दिया था, इसके बाद पहली बार बोर्ड ने 9वीं और 11वीं क्लास के एग्जाम लिए हैं। सेमेस्टर सिस्टम खत्म होने के बाद इस बार सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूलों में वार्षिक सिस्टम पर एग्जाम लिए हैं। जबकि पिछले सेशन तक केवल छह महीने के आधार पर एग्जाम लिए जाते थे और उसी आधार पर रिजल्ट तैयार होते थे लेकिन एनुअल एग्जाम में बोर्ड ने पूरे साल के आधार पर अन्य गतिविधियों को भी शामिल करने का निर्देश दिया है। इसे क्रॉस चेक भी किया जाएगा।
ऐसे तैयार होगा रिजल्ट
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment