HBSE CCE marks upload until 2 May



CCE, Practial, GLS marsks/grading upload last date - 02.05.2016
सीसीई दो मई तक जमा हो सकेंगे
भिवानी। BSEH द्वारा संचालित 10th, 12th परीक्षा मार्च-2016 से संबंधित विद्यालयों से जो सीसीई, प्रेक्ट्रीकल एवं जीएलएस ग्रेडिंग/अंक ऑनलाइन प्रणाली द्वारा इस बोर्ड वेबसाइट पर 15 अप्रैल तक आमंत्रित किये गये थे उनकी अंतिम तिथि अब 2 मई तक बढ़ा दी गई है। बोर्ड की प्रवक्ता ने बुधवार को यहाँ बताया कि सभी सम्बन्धित विद्यालय के मुखियाओं जिन्होंने अभी तक वर्णित अंक ऑनलाइन बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये हैं 02 मई सायं 05.00 बजे तक इन्हें अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे बताया कि इस बारे तिथि पुन: आगे नहीं बढ़ाई जायेगी तथा वर्णित तिथि के बाद कथित अंक/ग्रेड 5000/ रुपये जुर्माना शुल्क के साथ नियमानुसार सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति उपरांत ही बोर्ड कार्यालय में दस्ती/ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे। बोर्ड प्रवक्ता ने कहा कि आगे तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी, देरी के लिए विभाग अध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।
-------------------------------------------------------------------------------------------
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड : सीसीई के अंक वेबसाइट पर 15 अप्रैल तक अपलोड कर सकेंगे

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मार्च-2016 से संबंधित विद्यालयों के मुखिया दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के 2015-16 सत्र सम्बन्धी छात्रों के सतत व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंक अपलोड करने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। जनरल जागरूकता एवं जीवन कौशल (जीएलएस) ग्रे¨डग आनलाइन भरने के लिए विद्यालयों की लॉगिन आइडी पर लिंक 01 अप्रैल से 15 अप्रैल तक उपलब्ध करवाया जा रहा है।  
  www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.