PTI Grade pay 4600

पीटीआइ को मिलेगा 4600 ग्रेड पे
अंबाला : मौलिक शिक्षा निदेशालय ने हाईकोर्ट के आदेश पर शारीरिक शिक्षकों को 4600 ग्रेड-पे देने का आदेश जारी कर दिया है। इससे जिलेभर के करीब 117 पीटीआइ लाभान्वित होंगे। अब इन शिक्षकों को 1 जनवरी 1976 से बढ़ा हुआ वेतनमान दिया जाएगा। इसके लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के पास पत्र व्यवहार करते हुए दो दिनों के भीतर रिकॉर्ड भेजने के निर्देश दिए हैं।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में इस संबंध में वाद दायर किया गया था जिसके बाद अदालत ने सभी शारीरिक शिक्षकों को 4200 ग्रेड-पे के स्थान 4600 का ग्रेड-पे देने का आदेश जारी किया है। मामले में ओमप्रकाश बनाम हरियाणा सरकार में पिछले दिनों याचिका पर सुनवाई करते हुए यह ग्रेड-पे देने का आदेश दिया था। बुधवार को इस बारे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के पास पत्र भेजकर उनके अधीन आने वाले सभी पीटीआइ का वेतन बढ़ने के बाद कितना अतिरिक्त बोझ पड़ेगा का रिकॉर्ड दो दिन के भीतर तलब किया है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
2010 में हुई थी 1983 पीजीटी की भर्ती
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में प्रदेश में 1983 पीटीआइ की भर्ती की गई थी। अब इन सभी पीटीआइ को 2010 से ही बढ़ा हुआ ग्रेड पे यानी 4600 के हिसाब से ही वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा जो 1976 से कार्यरत हैं उन्हें भी पुराने ग्रेड पे की जगह उनकी ज्वाइ¨नग से अब तक बढ़ा हुआ वेतनमान दिया जाएगा।
वर्जन..
सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को लेटर जारी कर ग्रेड पे बढ़ने के बाद कितना अतिरिक्त भार सरकार के राजस्व पर पड़ेगा इसकी डिटेल मांगी गई है। शुक्रवार तक सभी खंड शिक्षा अधिकारी इसकी रिपोर्ट कार्यालय में भेज देंगे। इसके बाद ही अतिरिक्त बोझ का आंकलन किया जा सकेगा। बढ़ा हुआ ग्रेड पर शुरू से मान्य होगा।
धर्मबीर कादियान
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, अंबाला।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.