Year 1999, 2000, 2004 appointed JBT arrear , वर्ष 1997 से 2008 के बीच लगे सभी प्राथमिक शिक्षकों को स्टैप अप किया जाना है

बकाया एरियर का जल्द भुगतान करे शिक्षा विभाग’
जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनुभाग अधिकारी श्री रमेश वर्मा के साथ बैठक हुई । राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक व प्रैस सचिव भूप सिंह वर्मा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षको को स्टैप अप करने बारे मामले में कार्यालय द्वारा जारी की गई चिट्ठी में वर्ष 2004 में कार्यरत अध्यापकों को छोड़ दिया गया था । जबकि इस मामले में वर्ष 1997 से 2008 के बीच लगे सभी प्राथमिक शिक्षकों को स्टैप अप किया जाना है कुछ जिलों में तो अध्यापकों को स्टैप अप करने का कार्य पूरा भी हो चुका है ।अनुभाग अधिकारी ने अध्यापक संघ द्वारा मामला विस्तार से रखने पर संज्ञान लेते हुए नया पत्र जारी कर दिया है अब सभी अध्यापक जिनकी नियुक्ति 2008 से पहले की है व जुलाई 2009 में उनकी बेसिक पे 16780 से कम थी उन सभी को स्टैप अप करके एरियर का भुगतान किया जाएगा । संबंधित सभी अध्यापक कल 17 मार्च को हर साल मे अपने बकाया की गणना करके कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि मामले को उच्च अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए शीघ्र भेजा जा सके । अध्यापक संघ मांग करता है कि इन सभी अध्यापकों का बकाया एरियर का तुरंत भुगतान शिक्षा विभाग को करना चाहिए।




By Anil

2004 Personal pay arrears
1-7-09 to 31-12-09=12906
1-1-10 to 30-6-10=13656
1-7-10 to 31-12-10=10320
1-1-11 to 30-6-11=10362
1-7-11 to 31-12-11=6452
1-1-12 to 30-6-12=6720
1-7-12 to 31-12-12=1638
1-1-13 to 30-6-13=1710
Total =63764 + intrest
Ye arrears 1-7-09 ko 16780 basic pay maankar nikaala gaya h. 30-6-13 tak ka hi arrears milna h.

Sent by Sandeep

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.