नगीना खंड मे अतिथि अध्यापक संघ ने 31 मार्च को हटाए गए सरप्लस अतिथि शिक्षकों के रोजगार की पुनर्बहाली कराने के लिए आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू कर दी है। संघ अब शेष अतिथि अध्यापकों के रोजगार पर भी मंडराते खतरे को देखकर अपना संघर्ष दोबारा से शुरू करने की रणनीति बनाने में जुट गया है।
आगामी संघर्ष को धार देने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए मेवात जिले के अतिथि अध्यापकों की मी¨टगें होनी शुरू हो गई है। साथ ही वे इस बार सरकार कोजनता के बीच कसूरवार दर्शाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाल रहे हैं।
अतिथि अध्यापक संघ नगीना के खंड प्रधान संजय शास्त्री व कोषाध्यक्ष फजर खान ने बताया कि खंडवार अतिथि अध्यापकों को आर-पार के संघर्ष के लिए तैयार किया जा रहा है।
खंड प्रधान ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व अपने घोषणापत्र में एक दावा यह भी किया था कि गेस्ट टीचर को पक्का किया जाएगा। लेकिन आज वही सरकार अदालत को गुमराह करके अदालती निर्णय की आड़ लेकर हजारों शिक्षकों का रोजगार छीन रही है।
गेस्ट अध्यापक : रणनीति बनाने में जुटे अतिथि अध्यापक
संवाद सहयोगी, नगीना :
संवाद सहयोगी, नगीना :
अतिथि अध्यापक संघ ने 31 मार्च को हटाए गए सरप्लस अतिथि शिक्षकों के रोजगार की पुनर्बहाली कराने के लिए आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू कर दी है। संघ अब शेष अतिथि अध्यापकों के रोजगार पर भी मंडराते खतरे को देखकर अपना संघर्ष दोबारा से शुरू करने की रणनीति बनाने में जुट गया है। आगामी संघर्ष को धार देने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए जिले के अतिथि अध्यापकों की मी¨टगें होनी शुरू हो गई है। साथ ही वे इस बार सरकार को जनता के बीच कसूरवार दर्शाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाल रहे हैं। अतिथि अध्यापक संघ नगीना के खंड प्रधान संजय शास्त्री व कोषाध्यक्ष फजर खान ने बताया कि खंडवार अतिथि अध्यापकों को आर-पार के संघर्ष के लिए तैयार किया जा रहा है। खंड प्रधान ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व अपने घोषणापत्र में एक दावा यह भी किया था कि गेस्ट टीचर को पक्का किया जाएगा। लेकिन आज वही सरकार अदालत को गुमराह करके अदालती निर्णय की आड़ लेकर हजारों शिक्षकों का रोजगार छीन रही है। उन्होंने कहा कि उनके संघ की एक सूत्री मांग है कि सरकार किसी भी गेस्ट टीचर को ना हटाएं। जिनको हटाया गया है उनको सेवा में वापिस लिया जाए। जल्दी ही उनको तीन साल की पालिसी के तहत पक्का भी करे। उन्होंने ने दावा किया कि अपना रोजगार बचाने के लिए सभी अतिथि अध्यापक मिलकर अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे।
करेंगे।www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment