MIS teacher transfer JBT station fill LAST DATE 15.09.2016

List of JBT transfer eligible candidates

Transfer drive For PRT


🔺Notice regarding General Transfer Drive of Head Teachers and PRT/JBT teachers (08.09.2016)👇🏽http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/circullers/LetterPRT09092016.PDF

🔺List of Head Teachers eligible for transfer (Rest of Haryana except Mewat Cadre) (09.09.2016)👇🏽
http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/circullers/F1.PDF

🔺List of Head Teachers eligible for transfer (Mewat Cadre) (09.09.2016)👇🏽
http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/circullers/F2.PDF

🔺List of PRT/JBT eligible for transfer (Rest of Haryana except Mewat Cadre) (09.09.2016)👇🏽
http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/circullers/F3.PDF

🔺List of PRT/JBT eligible for transfer (Mewat Cadre) (09.09.2016)👇🏽
http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/circullers/F4.PDF

💥अध्यापक अपने अंकों के आधार पर ही जोन का चयन करें । जोन में अधिकतम स्कूलों का चयन करें ।
💥यदि किसी कारणवश गलत ऑपसन का चयन हो गया है तो भी आप 13 सितंबर तक एडिट भी कर सकते हैं ।
💥अंतर्जिला वाले अध्यापकों को उनको दिए गए जिले में ही स्कूलों का चयन करना है ।
💥वर्तमान ट्रांस्फ़र ड्राइव में 20816 जेबीटी व 1972 मुख्य शिक्षकों के तबादले किए जाएँगे ।
💥जो टीचर स्कूल में सरपलस हैं उनका भरे गए ऑपसन के अनुसार तबादला हो जाएगा पर उनकी जगह टीचर तभी आएगा यदि वर्कलोड होगा ।
💥कम से कम पांच व अधिकतम में सभी मौजूद स्कूलों का चयन किया जा सकता है ।
💥जोन 6-7 वाले अपने जोन के दूसरे स्कूलों का भी चयन कर सकते हैं व उनका आगामी स्टे पांच वर्ष रहेगा ।
💥पुरुष अध्यापक कन्या विद्यालयों का चयन नहीं कर सकते ।
💥Deemed Vacancy : उन अध्यापकों की संख्या जिनका अब तबादला होना है और उनके पद रिक्त माने गए हैं ।
Kept vacancy : जो सरकार ने ट्रांसफर मे शामिल नहीं की हैं।
Clear vacancy : किसी स्कूल में छात्र संख्या के अनुसार vacancy.
Remaining vacancy : इन सभी vacancy का टोटल है।
मतलब किसी स्कूल में ट्रांसफर के लिये वास्तव में अब कितने पद Available हैं।💥


चंडीगढ़, 24 अगस्त- हरियाणा शिक्षा विभाग ने वर्ष 2016 में जेबीटी अध्यापकों के स्थानांतरण के लिए आनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। विभाग ने निर्णय लिया है कि जो अध्यापक पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं करते हैं और अपना स्थानांतरण अन्य स्थान पर करवाना चाहते हैं, वे आनलाइन के माध्यम से ‘हां’ के विकल्प को जरूर चुनें।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए मौलिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी जेबीटी अध्यापकों, जेबीटी मुख्य शिक्षक के संज्ञान में यह लाएं कि जिन अध्यापकों का कार्यकाल एक क्षेत्र या विद्यालय में पांच वर्ष का नहीं हुआ है और वे स्थानांतरण का विकल्प लेना चाहते हैं तो वह एमआईएस पोर्टल पर अपनी आईडी खोलकर ‘हां’ का विकल्प दें। उन्होंने बताया कि पांच वर्ष का ठहराव पूरा नहीं करने वाले जो अध्यापक ‘हां’ का विकल्प देंगे, केवल उन्हें ही स्थानांतरण के लिए विचारा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह विकल्प 26 अगस्त तक खुला रहेगा और विकल्प देने के लिए अध्यापक का सेवा प्रोफाईल पूर्ण होना आवश्यक है। इसके पश्चात जिला, क्षेत्र व विद्यालय चुनने के लिए अलग से शैडयूल जारी किया जाएगा, जिसमें एक क्षेत्र या एक विद्यालय पांच वर्ष पूर्ण करने वाले अध्यापक, नव पदोन्नत अध्यापक व स्थानांतरण के लिए ‘हां’ का विकल्प चुनने वाले अध्यापक व पदों के पूर्ण विभाजन के कारण सरप्लस हुए अध्यापक, क्षेत्र व विद्यालयों की वरीयता अनुसार विकल्प चुन सकेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों द्वारा प्रोफाईल में बदलाव हेतु किये गए निवेदन को भी स्वीकार या अस्वीकार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतर जिला स्थानांतरण अध्यापकों को ‘हां’ या ‘ना’ का विकल्प देने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें विद्यालय या जोन पर विकल्प अन्य अध्यापकों के साथ ही उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, स्थानांतरण में किसी भी त्रुटि रह जाने पर तकनीकी अधिकारी तथा आईटी सैल इसे ठीक करने की कार्यवाही करेगा।


---------------------------------------------------------
MIS JBT Transfers
HVAS की आज निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा आरएस खर्ब से जेबीटी टीचर्ज के तबादलों बारे बैठक हुई ।

  • 26 अगस्त तक जिनका स्टे जोन में पांच वर्ष से कम है उनको यस/नो का ऑपसन देना है । अगर आवश्यकता पड़ी तो इस डेट को बढ़ाया भी जा सकता है ।
  • HT के तबादले भी साथ ही होंगे ।
  • सभी मुख्य शिक्षकों को स्टेशन दिए जाएंगे । इसको लिए मुख्य शिक्षकों के पद जिलावार देखे जाएंगे ।
  • जिस जिले में HT के पद कम हैं वहां HT की पोस्ट के लिए छात्र संख्या 150 से कम कर दी जाएगी ।
  • जोन भरने की प्रक्रिया PGT के समान ही रहेगी, इस स्तर पर बदलाव करना संभव नहीं होगा ।
  • अध्यापक पर्सनल प्रोफाइल में एडिट करवा सकते हैं ।
  • सभी प्रकार की लिस्टें वैकंसी लिस्ट, सरपलस की लिस्ट स्टेशन भरने से पहले जारी की जाएंगी ।
  • वर्तमान स्कूल टीचर्ज को मैरिट पर मिलेगा ।
  • 6 - 7 जोन के टीचर्ज को जो अब दोबारा स्टेशन मिलेगा , उस पर आगामी ठहराव पांच वर्ष के लिए माना जाएगा ।
  • जो स्कूल मर्ज हो गए थे उनका जिलों में जाकर पता लगा लिया गया है व कल तक ऐसे सभी स्कूलों को पोर्टल से हटा लिया जाएगा ।
  • अंतर्जिला तबादला हुए टीचर्ज को जिस जिले में तबादला हुआ है वंही स्टेशन भरने हैं, अभी इन टीचर्ज को यस/नो कुछ नहीं करना है । बैठक में राज्य प्रधान वजीर सिहं, उप प्रधान धर्मेंद्र ढांडा, राजेन्द्र बाटु व भूप सिहं वर्मा आदि शामिल रहे । 
💥कुछ पीजीटी को जिन स्टेशन पर आवेदन किया था वे खाली रहने के बाद भी नहीं दिए गए ।
💥कुछ पीजीटी ने उसी स्कूल में रहने का ऑपसन दिया था पोस्ट वैकंट होते हुए भी अभी भी कुछ मामले रद्द नहीं किए गए हैं
💥हिन्दी, पंजाबी शिक्षकों की पीजीटी पर पदोन्नति हुई थी इन्हें भी ट्रांस्फर ड्राईव में शामिल किया जाए ।
जो पीजीटी ऑनरॉड़ हैं उन्हें स्टेशन दिए जाएं ।
💥20 जुलाई को जारी पदोन्नत पीजीटी को टीजीटी तबादलों से पहले स्टेशन दिए जाएं ।
💥कुछ अध्यापकों ने वहीं रहने का ऑपसन दिया था लेकिन तबादला कर दिया गया जो बाद में वो आदेश कैंसिल कर दिए गए लेकिन इस वजह से कुछ अध्यापकों की प्रथम इच्छा मारी गई, अत: इनको प्रथम च्वाइस दी जाए ।
💥Left out PGT मामले में सहमति बनी थी कि उनकी कमियों को दर्शाते हुए सुची डाली जाएगी । सुची डाली जाएगी ।
💥जो ANO , TGT से PGT बने हैं उन्हें ऐसे स्कूल दे दिए गए जहां NCC नहीं है । उन्हें वही स्कूल दिए जाएं, जहां NCC है ।
💥उपरोक्त मुद्दों पर निदेशक महोदय ने कहा कि सभी मांगे जायज हैं व जेबीटी के बाद टीजीटी से पहले पीजीटी का ड्राईव शुरू होगा । जिसमें उपरोक्त सभी का समाधान कर दिया जाएगा ।

वजीर सिहं 
राज्य प्रधान 
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.