Showing posts with label mis portal. Show all posts
Showing posts with label mis portal. Show all posts
Transfer drive
Transfer Drive Amendments
1 - Regular Teacher के साथ Adhoc शब्द भी जोड़ा I यह शब्द केवल नये नियुक्त JBTs के काम का है ।Guest Teacher [Contract Teacher ] पोलिसी में अब भी शामिल नहीं हैं ।
2-- नवविहिता / Recently divorced को अपनी पसंद का स्टेशन , ट्रांसफर ड्राईव के बाद में, अलग से प्रार्थना पत्र देने पर ही मिलेगा वो भी वैकेंसी उपलब्ध होने पर । यह Item भी नया जोड़ा ग़या है
3 = Item No. 7[III]b (2) में संशोधन किया ::
यह कि यदि किसी अध्यापक की पत्नी वर्तमान में हरियाणा से बाहर फौज / पैरामिलिटरी में कार्यरत है तो वह अध्यापक भी 10 marks ले सकता है। इस बिंदु की बाकी बातें पुरानी ही रहेंगी।
4- बिमारी वाले Item, 7(III)b (5) , में मैडिकल प्रमाण पत्र की एक साल की वैद्यता वाली शर्त समाप्त । नई शर्त के अनुसार यह मैडिकल प्रमाण पत्र Qualifying Date पर वैद्य होना चाहिए।
5 -- जोन नं 5 , 6 या 7 में पाँच वर्ष की सेवा के बाद फिर से यदि कोई स्कूल मिल जाएगा तो आप अगले पाँच वर्षों तक इस नए स्कूल में लगातार सकते हैं । २ार्त यह रहेगी कि इस दौरान आप न तो सरप्लस होंगे और न ही आपका पद ब्लॉक किया जाएगा ।
इससे पहले इस प्रकार की स्थिति में प्रत्येक वर्ष होने वाली Drive में हिस्सा लेना पड़ता था।
6 -- आपको ROH cadre से Mewat cadre में आपकी मर्जी से ही भेजा जा सकेगा अन्यथा नहीं । यदि आपने चाहा और आप Mewat का स्कूल प्राप्त कर गए , तब भी आपका कैडर ROH ही रहेगा |
Drive में पदों को ब्लॉक / कैप्ट करने के बारे में वही पुराना पैटर्न रहेगा क्यों कि इस विषय में यह संशोधन मौन है ।
MIS update authority
------
------
Haryana Education News, Haryana School Education, Haryana Siksha, Teacher Haryana JBT TGT PGT. If you have any query write in the comment box given below.
Subscribe to:
Posts (Atom)