पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित मौलिक शिक्षा निदेशालय में ज्ञापन देने पहुंचे मौलिक अध्यापक संघ के सदस्य। नस
4 महीने पहले प्रदेश के 1588 जूनियर बेसिक टीचर्स के अंतर जिला तबादला किए जाने के बाद उन्हें स्टेशन अलॉट न किए जाने पर टीचर्स में भारी रोष।
4 महीने पहले प्रदेश के 1588 जूनियर बेसिक टीचर्स के अंतर जिला तबादला किए जाने के बाद उन्हें स्टेशन अलॉट न किए जाने पर टीचर्स में भारी रोष।
मौलिक अध्यापक संघ हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को तबादला नीति को लेकर विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव पीके दास से मुलाकात की।
इससे पूर्व जेबीटी पंचकूला स्थित शिक्षा सदन में मौलिक शिक्षा निदेशक आरएस खरब से भी मिले। जिनसे शिक्षकों के अंतर जिला तबादले मैनुअल काउंसिलिंग के आधार पर करके स्टेशन अलॉट करने की मांग की।खरब ने उन्हें सीएम से मिलाने का आश्वासन दिया, इसके बाद टीचर्स हरियाणा सचिवालय पहुंचे। यहां शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव पीके दास ने उन्हें कहा कि जेबीटी से 15 अगस्त तक स्टेशन ऑप्शन मांग लिये जायेंगे। इससे पहले अभी 2 या तीन दिन में अंतर जिला तबादले में शामिल शिक्षकों से हां या ना भी ली जायेगी। दास के मुताबिक स्कूल में खाली पद 3 तरह के माने जायेंगे, पहला अध्यापक की स्कूल में 5 साल से कम स्टे, दूसरा स्कूल में 5 साल की स्टे पूरी होने पर तथा तीसरा जिनका अंतर जिला तबादला हो चुका है वे जेबीटी तबादला नीति में शामिल होंगे।www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment