संस, कोसली (रेवाड़ी) : गांव भाकली में कार्यरत इकोनॉमिक्स लेक्चरर राजेश कुमार की आइडी व पासवर्ड बदलकर अज्ञात व्यक्ति ने उनका तबादला फतेहाबाद के गांव गोरखपुर स्थित स्कूल में कर दिया। जबुधवार को कोसली थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राजेश कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि गत तीन अगस्त को तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। तीन अगस्त को राजेश कुमार ने शिक्षा विभाग की साइट पर अपनी आइडी खोलने का प्रयास किया, परंतु उनकी आइडी नहीं खुली। इसके बाद सरकार ने पांच अगस्त तक आवेदन की सीमा बढ़ा दी। जब उन्होंने चार अगस्त को दोबारा से प्रयास किया तो उनकी आइडी खुल गई। उन्होंने नेहरूगढ़ स्कूल का नाम डालकर सबमिट किया, परंतु सर्वर डाउन होने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। उन्होंने पांच अगस्त को फिर प्रयास किया तो पोर्टल पर उनकी आइडी व पासवर्ड को गलत बताया गया। उन्होंने फोरगेट पासवर्ड के विकल्प का भी प्रयोग किया, परंतु आइडी नहीं खुली। चंडीगढ़ से पता चला कि उनकी आइडी से तबादले के लिए फतेहाबाद, अंबाला, जगाधरी व पलवल के स्कूलों के नाम डाले हैं और तबादला फतेहाबाद के गांव गोरखपुर के स्कूल में हो गया है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
Transfer by password change
संस, कोसली (रेवाड़ी) : गांव भाकली में कार्यरत इकोनॉमिक्स लेक्चरर राजेश कुमार की आइडी व पासवर्ड बदलकर अज्ञात व्यक्ति ने उनका तबादला फतेहाबाद के गांव गोरखपुर स्थित स्कूल में कर दिया। जबुधवार को कोसली थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राजेश कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि गत तीन अगस्त को तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। तीन अगस्त को राजेश कुमार ने शिक्षा विभाग की साइट पर अपनी आइडी खोलने का प्रयास किया, परंतु उनकी आइडी नहीं खुली। इसके बाद सरकार ने पांच अगस्त तक आवेदन की सीमा बढ़ा दी। जब उन्होंने चार अगस्त को दोबारा से प्रयास किया तो उनकी आइडी खुल गई। उन्होंने नेहरूगढ़ स्कूल का नाम डालकर सबमिट किया, परंतु सर्वर डाउन होने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। उन्होंने पांच अगस्त को फिर प्रयास किया तो पोर्टल पर उनकी आइडी व पासवर्ड को गलत बताया गया। उन्होंने फोरगेट पासवर्ड के विकल्प का भी प्रयोग किया, परंतु आइडी नहीं खुली। चंडीगढ़ से पता चला कि उनकी आइडी से तबादले के लिए फतेहाबाद, अंबाला, जगाधरी व पलवल के स्कूलों के नाम डाले हैं और तबादला फतेहाबाद के गांव गोरखपुर के स्कूल में हो गया है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)
Related Posts
- MIS PGT Transfer drive
- School MIS portal link Haryana
- Transfer drive
- MIS update authority
- Guest and transfer drive
- ट्रांसफर से सम्बंधित शिकायतों के लिए दिशा निर्देश जारी
- Haryana Teacher Transfer policy 2023
- Haryana Teacher transfer policy chronic diseases list 2023 Annexure-I
- JBT Inter District Transfer order Haryana
- Haryana Teacher Transfer drive Subject wise list
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment