For all answer key click here
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों के लिए संचालित की गई लिखित परीक्षा की आंसर-की अपनी वैबसाईट पर अपलोड कर दी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि 15 जून 2016 को पी.जी.टी संस्कृत व पी.जी.टी ज्योग्राफी तथा 16 जून 2016 को पी.जी.टी कैमिस्ट्री व पी.जी.टी फिजिक्स के पदों के लिए संचालित की गई लिखित परीक्षा की आंसर-की वैबसाइट पर डाल दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि 22 जून 2016 को ग्रीड सब-स्टेशन आपरेटर (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड),23 जून 2016 को एल.डी.सी (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड/दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) तथा यू.डी.सी (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड/दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम),24 जून 2016 को एल.डी.सी (हैड ऑफिस /फिल्ड (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ) तथा 24 जुलाई 2016 को यू.डी.सी (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड) तथा टी.जी.टी पंजाबी (शेष हरियाणा),31 जुलाई 2016 को डिवीजनल अकाऊंटैंट व डिस्पैंसर आयुर्वेदिक के पदों के लिए संचालित की गई लिखित परीक्षा की आंसर-की भी वैबसाइट पर डाल दी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त सभी पदों के लिए संचालित की गई लिखित परीक्षा के सैट ए,बी,सी तथा डी की आंसर-की हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वैबसाइटwww.hssc.gov.in पर डाल दी गई है। अगर किसी आवेदक को किसी आंसर-की से संबंधित कोई आपत्ति है तो वह तीन दिनों तक यानि 5 सितंबर से 7 सिंतबर 2016 के सांय 5 बजे तक ई-मेल hsscsecyobjection@gmail.com पर भेज सकता है। इसके बाद आयोग द्वारा किसी आपत्ति पर सुनवाई नहीं की जाएगी। अपनी आपत्ति भेजने वाले आवेदक को आपत्ति से संबंधित पद,विज्ञापन संख्या,श्रेणी संख्या,प्रश्र-पत्र के सैट का कोड तथा लिखित परीक्षा की तिथि स्पष्ट रूप से वर्णित करनी होगी। उन्होंने बताया कि आपत्तियों पर आयोग द्वारा विचार किया जाएगा और उसका फैसला ही अंतिम मान्य होगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों के लिए संचालित की गई लिखित परीक्षा की आंसर-की अपनी वैबसाईट पर अपलोड कर दी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि 15 जून 2016 को पी.जी.टी संस्कृत व पी.जी.टी ज्योग्राफी तथा 16 जून 2016 को पी.जी.टी कैमिस्ट्री व पी.जी.टी फिजिक्स के पदों के लिए संचालित की गई लिखित परीक्षा की आंसर-की वैबसाइट पर डाल दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि 22 जून 2016 को ग्रीड सब-स्टेशन आपरेटर (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड),23 जून 2016 को एल.डी.सी (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड/दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) तथा यू.डी.सी (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड/दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम),24 जून 2016 को एल.डी.सी (हैड ऑफिस /फिल्ड (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ) तथा 24 जुलाई 2016 को यू.डी.सी (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड) तथा टी.जी.टी पंजाबी (शेष हरियाणा),31 जुलाई 2016 को डिवीजनल अकाऊंटैंट व डिस्पैंसर आयुर्वेदिक के पदों के लिए संचालित की गई लिखित परीक्षा की आंसर-की भी वैबसाइट पर डाल दी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त सभी पदों के लिए संचालित की गई लिखित परीक्षा के सैट ए,बी,सी तथा डी की आंसर-की हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वैबसाइटwww.hssc.gov.in पर डाल दी गई है। अगर किसी आवेदक को किसी आंसर-की से संबंधित कोई आपत्ति है तो वह तीन दिनों तक यानि 5 सितंबर से 7 सिंतबर 2016 के सांय 5 बजे तक ई-मेल hsscsecyobjection@gmail.com पर भेज सकता है। इसके बाद आयोग द्वारा किसी आपत्ति पर सुनवाई नहीं की जाएगी। अपनी आपत्ति भेजने वाले आवेदक को आपत्ति से संबंधित पद,विज्ञापन संख्या,श्रेणी संख्या,प्रश्र-पत्र के सैट का कोड तथा लिखित परीक्षा की तिथि स्पष्ट रूप से वर्णित करनी होगी। उन्होंने बताया कि आपत्तियों पर आयोग द्वारा विचार किया जाएगा और उसका फैसला ही अंतिम मान्य होगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment