पंचकूला। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लंबे समय से चली आ रही 60 किलोमीटर की सीमा को मुख्यमंत्री ने समाप्त करने की मंजूरी दे दी है और अब विद्यार्थी कहीं का भी बस पास बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं को कालेजों, विश्वविद्यालयों तक लाने व ले जाने के लिए पहले ही हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा नि:शुल्क यात्रा सुविधा उपल्ब्ध करवा जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रदेश की महिलाओं को रक्षा बंधन के दिन 36 घंटे नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा देने के साथ-साथ 14 वर्ष तक के बच्चे को भी नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा दी थी और जेल में कैदियों को रक्षा बंधन के दिन अपनी बहनों से सीधा मिलने का अवसर उनकी सरकार ने दिया है और इस बार के रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने जेलों में बंद अपने भाइयों को आमने-सामने बैठ कर राखी बांधी, जबकि पहले बहनें अपने भाईयों को सलाखों के पीछे से राखी बांधती थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment