गीता फोगट ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान गीता फोगट द्वारा कोर्ट की अवमानना को लेकर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव को ध्यानार्थ नोटिस जारी किया है। गीता ने यह याचिका हरियाणा राज्य की खेल नीति के तहत उन्हें डीएसपी पद पर आउट ऑफ टर्न नियुक्ति देने को लेकर दायर की थी। याचिका बुधवार को जस्टिस आरके जैन की बैंच के सामने सुनवाई के लिए आई थी। फोगट के वकील रजत गौतम ने कोर्ट को बताया मार्च में हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए थे कि फोगट की डीएसपी पद पर नियुक्ति को लेकर दो महीने के भीतर फैसला किया जाए। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment