सातवें वेतन आयोग के संशोधित वेतन दिसम्बर में


चण्डीगढ़, 2 नवम्बर - हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे नवम्बर, 2016 से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन के उपरांत सरकारी कर्मचारियों को मास दिसम्बर, 2016 में देय मास नवम्बर का संशोधित वेतन मिलना सुनिश्चित करने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाएं।
उन्होंने संशोधित वेतन के बकायों का आहरण और कर्मचारियों को उसका वितरण चालू वित्त वर्ष 2016-17 में किये जाने पर भी बल दिया।
JBT pay scale 7th pay commission
7th pay commission notification

उन्होंने कहा कि नियमों के प्रावधानों के अनुसार संशोधित पे लेवल में वेतन का निर्धारण अत्यधिक सावधानी से किया जाना चाहिए। इस कार्य के लिए उन्हें भेजी गई नियमों की प्रतियों का ध्यान से अध्ययन करना एवं समझना आवश्यक होगा ताकि वेतन निर्धारण में गलती होने की संभावना कम हो।


No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.