हरियाणा सरकार ने दो महीने पहले ही बढ़ाई पेंशन, स्वर्ण जयंती पर और भी अनेक घोषणाएं


एक साथ 13 नई योजनाओं का तोहफा

कुछ योजनाओं की शुरुआत 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम में करेंगे।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 200 रुपये मासिक की बढ़ोतरी करने का एलान, इसके तहत बुजुर्गो, दिव्यांग और विधवाओं को अब एक नवंबर 2016 से 1600 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। 2019 तक 2000 रुपये मासिक पेंशन की जानी है। 
  • अभी तक 70 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगों को 1400 रुपये मासिक पेंशन दी जाती है। वहीं 1 नवंबर 2016 से 60 प्रतिशत दिव्यांगों को भी इतनी ही पेंशन मिलेगी।
  • 1 नवंबर से निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 500 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये कर दी गई है।
  • स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में 700 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये की गई 
  • दुधौला में खुलेगी पलवल की विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी
  • ग्रामीण सफाई कर्मियों को दस हजार मासिक वेतन, अब तक मिलते थे 8100 रुपये
  • सिर्फ हरियाणा के ही पोस्ट ग्रेजुएट को रोजगार, वेबपोर्टल लांच, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होगा जरूरी
  • पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अलग से सरकारी विभाग बनेगा
  • पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की को 1 नवंबर 2016 से 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं, दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों, पैराप्लेजिक भूतपूर्व सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों के अनाथ बच्चों तथा 1962, 1965 और 1971 की युद्घ विधवाओं को 100 रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक दी जा रही वित्तीय सहायता राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है। 
  • जेलों में बंद अच्छे आचरण वाले आजीवन कारावास की सजा प्राप्त कैदियों को 240 दिन की छूट मिलेगी। 10 वर्ष या अधिक अवधि की सजा काट रहे बंदियों को 120 दिन की सजा में छूट मिलेगी। पांच वर्ष या अधिक किंतु 10 वर्ष से कम सजा काट रहे बंदियों को 60 दिन की छूट दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.