HBSE दो विषय में कंपार्टमेंट तो फेल, रि-अपीयर का मौका नहीं, नए सिरे से करनी होगी पढ़ाई


10वीं, 12वीं बोर्ड में दो विषय में कंपार्टमेंट आया तो रि-अपीयर का मौका नहीं मिलेगा। एेसे छात्र फेल माने जाएंगे और उन्हें नए सिरे से पढ़ाई करनी होगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि यह नियम मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से ही लागू होगा। अब एक सब्जेक्ट में फेल होने वाले विद्यार्थियों को ही कंपार्टमेंट माना जाएगा। उन्हें ही रि-अपीयर का मौका मिलेगा। स्कूली शिक्षा में सुधार को लेकर हाल ही में एक मीटिंग में शिक्षा बोर्ड ने एग्जाम और रिजल्ट सिस्टम में सुधार पर मंथन किया था।
वहीं, एजुकेशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह फैसला वार्षिक परीक्षा शुरू होने से करीब ढाई माह पहले ही आया है, ऐसे में रिजल्ट सुधार में बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। अबकी बार जो परिणाम आएगा उसमें पहले से कहीं अधिक विद्यार्थी फेल होंगे। इसका असर आने वाले सालों में दिख सकता है।
विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई के प्रति गंभीर होना होगा। 2015-16 के बोर्ड रिजल्ट में कुल 3,792 विद्यार्थियों का कंपार्टमेंट आया था। इन्हें अगली कक्षा में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। इससे पहले बोर्ड परीक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम भी खत्म किया जा चुका है। उसके स्थान पर मंथली टेस्ट की व्यवस्था शुरू की गई। सोनीपत के डीईओ जिले सिंह शर्मा ने बताया कि अब कंपार्टमेंट सिर्फ एक विषय में ही माना जाएगा। दो विषयों में

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.