RBI ने सोमवार को कहा कि 1 फरवरी से ATMs से कैश निकासी की लिमिट नहीं रहेगी। अब हफ्ते में एक बार में 24 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे। बता दें कि नोटबंदी के बाद एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट लगातार बढ़ाई गई थी।
हाल ही में यह लिमिट 4500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिदिन की गई थी। हालांकि, अब भी एक हफ्ते में 24 हजार से ज्यादा नहीं निकाले जा सकेंगे। सिर्फ एक दिन में, एक कार्ड से निकाले जाने वाला अमाउंट बढ़ाया गया है। आरबीआई ने बैंकों को ये सलाह भी दी है कि वो ग्राहकों को कैश से नॉन कैश मोड पर ले जाने की कोशिश करें।