हरियाणा के विवि टॉप 20 शिक्षण संस्थानों में शामिल





 महेंद्रगढ़ : मानव संसाधन विकास मंत्रलय की ओर से वित्तीय साक्षरता अभियान में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय का चयन देश के टॉप 20 शिक्षण संस्थानों में किया गया है। मंत्रलय की ओर से देशभर में विश्वविद्यालयों के माध्यम से चलाए गए इस डिजीटल फाइनेंशियल लिटरेसी कैंपेन में उल्लेखनीय योगदान देने पर हकेंविवि को 8 मार्च को सम्मानित किया जाएगा। दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व वित्तमंत्री अरुण जेटली यह सम्मान प्रदान करेंगे। कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने कहा कि वित्तीय साक्षरता अभियान के संबंध में शुरुआत से ही विवि के विद्यार्थियों व शिक्षकों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। इससे पहले अभियान की शुरुआत में भी विश्वविद्यालय को वालेंटियर पंजीकरण में भी देशभर के टॉप 21 संस्थानों में जगह मिली थी। अब इस अभियान के माध्यम से विश्वविद्यालय के स्तर पर तथा विद्यार्थियों व शिक्षकों के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक करने में प्रदर्शन का आकलन किया गया। इसमें भी केंद्रीय विश्वविद्यालय का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। कुलपति ने इसे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों की मेहनत का नतीजा बताया है।

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age