फुलवारी’ योजना पर मुख्यमंत्री की मुहर



चंडीगढ़, 20 फरवरी (ट्रिन्यू) हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी अंगीकरण कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को नया रूप देने के उद्देश्य से ‘हमारी फुलवारी’ के नाम से एक नयी योजना तैयार की है। इस योजना को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य चुनिंदा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पंचायतों, नगर परिषदें, व्यक्तियों तथा नागरिक संगठनों से नकद या वस्तु रूप में योगदान लेना है। उन्होंने कहा कि इससे इन केंद्रों को और अधिक आकर्षक तथा बाल-हितैषी बनाया तथा आधुनिक पद्धति पर विकसित किया जा सकेगा।

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age