विज्ञान व गणित की होने वाली ट्रैनिंग का किया विरोध





यमुनानगर : विज्ञान और गणित अध्यापकों की सोमवार से 4 मार्च तक जगाधरी के मॉडल स्कूल तथा गणित अध्यापकों की डाइट तेजली में होने वाली ट्रेनिंग का हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ ने कड़ा विरोध किया है।संघ के जिला प्रधान सतपाल ने कहा कि बच्चों की परीक्षा से बिलकुल पहले इस प्रकार की ट्रेनिंग कैसे छात्रों व शिक्षा के हित में हो सकता है। परीक्षा के इन दिनों में इस समय में बच्चों को अध्यापकों की आवश्यकता सबसे ज्यादा होती है। ऐसे समय में अध्यापकों को ट्रेनिंग पर भेजना और वह भी सात दिन के लिए, यह तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी स्कूलों से अन्य अध्यापकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं में लग जाएगी तो जिन बच्चों की परीक्षाएं मार्च माह में शुरू होनी हैं। बच्चे बिना अध्यापकों के स्कूलों में इन परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे। इन दोनों विषयों में बच्चों को सबसे ज्यादा अध्यापक की आवश्यकता होती है। बच्चों के हितों को देखते हुए विभाग को यह ट्रेनिंग कार्यक्रम रद कर देना चाहिए। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.