8वीं तक की परीक्षाओं में प्रभावी होंगे नियम





बहादुरगढ़ : पहली से आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाओं में भी कई नियम प्रभावी रहेंगे। ऐसे में इन कक्षाओं की परीक्षाएं महज औपचारिकता नहीं रहेंगी। सभी जगह दूसरे स्कूलों के शिक्षक परीक्षा में डय़ूटी देंगे। इससे बच्चों के ज्ञान का सही आंकलन हो सकेगा। इसके लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इससे परीक्षा परिणाम सुधरेगा। खंड में पहली से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाओं में गंभीरता लाने के लिए आठ किलोमीटर के दायरे में जो स्कूल होगा। उसमें शिक्षक की ड्यूटी परीक्षा में लगाई जाएगी। ड्यूटी पर रहने वाले शिक्षक उसी दिन पेपरों को चेक भी करेंगे। ड्यूटी पक्की करने के लिए अध्यापकों को संबंधित स्कूलों में बायोमीटिक मशीनों में हाजिरी लगानी होगी। परीक्षाओं के सुचारु रूप से आयोजन के लिए अधिकारी भी नजर रखेंगे। 

See Also

Education News Haryana topic wise detail.