अब पीएफ से दे सकेंगे घर की ईएमआई



नयी दिल्ली (एजेंसी) : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कर्मचारियों के लिए बहुचर्चित योजना लेकर आया है। ईपीएफओ अपने करीब चार करोड़ सदस्यों के लिए अगले माह आवास योजना की शुरुआत करेगा। इस योजना में ईपीएफओ सदस्य घर खरीद करने के लिए अपने ईपीएफ खाते से ईएमआई दे सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस स्कीम को आठ मार्च के बाद किसी भी समय पेश किया जा सकता है। आठ मार्च तक पांच राज्यों के चुनाव समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत ईपीएफओ अपने सदस्यों के लिए सहायता प्रदाता के रूप में काम करेगा। जानकारी के मुताबिक, ईपीएफओ के ग्राहक सदस्यों के साथ-साथ उनके नियोक्ताओं को एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बनाने की जरूरत होगी जो आगे बैंकों एवं बिल्डरों अथवा विक्रेताओं से गठजोड़ करेंगे ताकि सदस्य घर खरीद सकें।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.