शिक्षा विभाग को प्रयोगशाला बनाने का आरोप





हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की बैठक में सरकार से की सामाजिक कार्यक्रमों से दूर रखने की मांग

नारनौल : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (संबंध सर्व कर्मचारी संघ एवं स्कूल टीचर फेडरेशन आफ इंडिया) के तत्वावधान में रविवार को चितवन वाटिका में संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान धर्मपाल शर्मा ने की। संचालन जिला सचिव रमेश कुमार ने किया।इस मौके पर जिला प्रधान धर्मपाल शर्मा ने कहा कि अध्यापक संघ शिक्षा के उत्थान व गुणात्मक शिक्षा हेतु समय-समय पर विचार गोष्ठियां करता रहा है। इसके तहत कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। संघ द्विपक्षीय वार्ता का पक्षधर रहा है, पर हरियाणा सरकार ने शिक्षा विभाग को एक प्रयोगशाला बना दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे वर्ष तबादलों का दौर चला और इसके चलते नियमित रूप से कक्षाएं नहीं लग पाई। उन्होंने कहा कि अध्यापक संघ इस नई तबादला नीति का स्वागत करता है, पर इसमें अब भी कई कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाना चाहिए। वर्तमान में शिक्षा सत्र समाप्त होने जा रहा है, पर किसी भी गरीब छात्र या छात्र को वर्दी, बैग व स्टेशनरी के पैसे नहीं मिले हैं। इसलिए सभी राशियां शीघ्र ही दी जाएं। अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं, उनको नियमित भर्ती से भरा जाए। प्रधान ने कहा कि पूरे वर्ष अध्यापकों से गैर-शैक्षणिक कार्य कराए जाते हैं। कभी स्वच्छता के नाम तो कभी कैशलेस के नाम पर तो कभी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम रैलियां निकलवाई जाती है।इससे कक्षाएं खाली रह जाती है। अध्यापक संघ मांग करता है कि शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक कार्य न करवाएं। सातवें वेतन आयोग में प्राथमिक शिक्षक के साथ प्रारंभिक वेतन में जो छलावा किया गया, उसे दूर किया जाए। सभी पदों की पदोन्नति सूची शीघ्र जारी की जाए। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मास्टर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि गत दो वर्षों से शिक्षक पुरस्कार नहीं दिया जा रहा। सरकार द्वारा एकमात्र दिए जाने वाले शिक्षक पुरस्कार का राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षक दिवस पर ही दिया जाए। उन्होंने कहा कि कक्षा एक से पांच तक 1:30, कक्षा 6 से 8 तक 1:35 तथा कक्षा 9 से 12 तक 1:40 के आधार पर वैज्ञानिकीकरण किया जाए। 12 हजार चयनित जेबीटी शिक्षकों को शीघ्र कार्य ग्रहण कराया जाए। 2 हजार लगे सभी जेबीटी शिक्षकों के मामले में सकारात्मक पैरवी करते हुए उनके अनुभव व सेवाकाल के मद्देनजर शीघ्र निपटाएं तथा अन्य लाभ भी दिए जाएं।

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age