सेकेंडरी परीक्षा के प्रमाणपत्रों में आधार नंबर अनिवार्य


भिवानी : सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मार्च 2017 के प्रमाणपत्रों में आधार कार्ड नंबर दर्ज करने की अनिवार्यता की गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2016-17 से सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के रिकार्ड में आधार कार्ड नंबर को शामिल किया जाना अनिवार्य किया है।


  •  कुछ ऐसे विद्यालय हैं, जिन्होंने छात्रों के आधार कार्ड नंबर बोर्ड कार्यालय को अभी तक नहीं भेजे हैं। ऐसे विद्यालयों को एक विशेष अवसर दिया जा रहा है। 
  • बोर्ड द्वारा 12 फरवरी, 2017 से 17 फरवरी, 2017 तक आधार कार्ड नंबर अपडेट करने के लिए विद्यालयों का डाटा खोला जा रहा है।इस अवधि में वे अपने विद्यालयों के छात्रों के आधार कार्ड नंबर अपडेट करें। 
  • यदि कोई विद्यालय निर्धारित अवधि में अपने छात्रों के आधार कार्ड नंबर अपडेट नहीं करते हैं तो ऐसे विद्यालयों के उन परीक्षार्थियों के एडमिट (अनुक्रमांक) कार्ड रोक लिए जाएंगे, जिनके आधार कार्ड नंबर बोर्ड कार्यालय को नहीं भेजे गए हैं।

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age