अब एक कक्षा में होंगे 24 परीक्षार्थी चार तरह के आएंगे प्रश्नपत्र



रेवाड़ी:नकल रहित परीक्षाएं कराने के लिए भिवानी बोर्ड इस बार कुछ अहम बदलाव करने वाला है। यह बदलाव परीक्षा केंद्र में बैठने वाले बच्चों की तादाद से लेकर प्रश्न पत्रों तक में होगा। इन बदलावों को लेकर ही बुधवार को हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन फ्लाइंग स्क्वायड की बैठक हुई और कुछ बड़े निर्णय लिए गए।17 मार्च से 10वीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी है। परीक्षाएं पूरी तरह से नकल रहित हो इसको लेकर बोर्ड की तरफ से कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। भिवानी बोर्ड के आधीन होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में पहले परीक्षा केंद्र की एक कक्षा में 32 बच्चों को बैठने की अनुमति थी। नकल रोकने के लिए अब एक कक्षा में सिर्फ 24 विद्यार्थी ही बैठ पाएंगे। इससे विद्यार्थियों के बीच दूरी अधिक रह सकेगी और आगे पीछे से नकल भी नहीं हो सकेगी। इसके अतिरिक्त इस बार की परीक्षा में 3 नहीं बल्कि चार तरह के प्रश्नपत्र आएंगे। वहीं नकल पर नकेल कसने के लिए ग्राम पंचायतों से भी शपथ पत्र लिए गए हैं। शपथ पत्र में ग्राम पंचायतों ने नकल रहित परीक्षाएं कराने में पूर्ण सहयोग देने की बात कही है।
*जरूरत पड़ी तो बदल देंगे परीक्षा केंद्र*
नकल रोकने के लिए सबसे अहम फैसला यह भी लिया गया है कि अगर किसी केंद्र पर नकल होती है तो उक्त केंद्र को तुरंत प्रभाव से बदल दिया जाएगा। इसके लिए अलग से कुछ परीक्षा केंद्र रिजर्व भी रखे जाएंगे। प्रत्येक खंड में ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करके रखा गया है जिनमें परीक्षाएं कराई जा सकती है।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.