राज्य के सरकारी कॉलेजों में नियुक्त एक्सटेंशन लेक्चरार्स के मेहनताने को भी 18,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये मासिक किया गया है।
- एक्सटेंशन लेक्चरार्स को अब 12 महीनों का मानदेय मिलेगा. पहले इन्हें जो मानदेय मिलता था वह छुट्टियों के महीने काटकर मिलता था.
- वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के कल्याणार्थ अनेक कदम उठाए हैं।
- अपने कर्मचारियों के लिए सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य है।
- केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत पेंशनभोगियों को भी संशोधित पेंशन का लाभ मिलेगा।
- उन्होंने कहा कि अनुबंध कर्मचारियों को भी सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग के लाभ देने का निर्णय लिया गया है।