हरियाणा रोडवेज में ठेके पर भर्ती होंगे 1485 चालक



चालकों की कमी से जूझ रहे हरियाणा परिवहन विभाग में अनुबंध आधार पर करीब डेढ़ हजार ड्राइवर भर्ती किए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने रोडवेज में भारी वाहन चालकों के 1485 पद स्वीकृत किए हैं। 

  • चालक कर्मचारियों को 15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। 
  • आउटसोसिर्ंग नीति भाग-दो के तहत पहले से कार्यरत 413 चालकों को 13,500 रुपये के डीसी रेट की बजाय अब 15 हजार रुपये वेतन मिलेगा। 
  • वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि राज्य के सरकारी कॉलेजों में नियुक्त एक्सटेंशन लेक्चर्सके मेहनताने को भी 18 हजार से 25 हजार रुपये मासिक कर दिया गया है

See Also

Education News Haryana topic wise detail.