छात्र अपनी शर्ट में ताला लगाकर पहुंच गया स्कूल, देखने वाले हुए हैरान




यूपी के बांदा जिले के एक सरकारी स्कूल में एक छात्र की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कक्षा 6 में पढ़ने वाला बच्चा शर्ट में बटन की जगह ताला डालकर पहुंचा। इस बच्चे का नाम शत्रुहन निषाद है। शत्रुहन का कहना है कि वह टीचर की डांट से बचने के लिए ऐसा किया।बांदा जिले के मोगरिया गांव के माध्यमिक स्कूल के इस बच्चे के पास एक ही ड्रेस है, जिसे वह रोजाना पहनकर स्कूल जाता है।


सरकारी स्कूल में इसे यह ड्रेस कई साल पहले मिली थी। उसी ड्रेस को वह कई साल से पहनता आ रहा है। आप इसके ड्रेस की हालत देखकर ही पता लगा सकते हैं कि इस बच्चे की हालत क्या है। जगह-जगह इसकी शर्ट फटी हुई है और शर्ट के दो बटन भी टूट गए।

उसे लगा कि यह बटन की जगह काम करेगा और टीचर उसे डांटेंगे या पीटेंगे नहीं। यही नहीं, शर्ट में एक और जगह बटन नहीं था, जहां उसने तार बांध लिया। इस हालत में पहुंचे बच्चे की फोटो टीचर ने ले ली। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age