बरवाला|टीजीटीसंस्कृत पदों के लिए निकाले गए पदों पर आवेदन की योग्यता में बदलाव की विद्यार्थियों ने मांग की है। सतीश,प्रदीप,कुलदीप,शीशराम,सत्यवान,राजीव,निर्मला आदि ने गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया को ज्ञापन सौंपा। कहा,संस्कृत टीजीटी के इन पदों के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो एचटेट पास है। मगर पिछले डेढ़ वर्ष में एचटेट नहीं हआ। इसलिए एचटेट के लिए अप्लाई करने वालों को भी आवेदन का मौका दिया जाए।
एचटेट आवेदकों को भी माना जाए संस्कृत अध्यापक में भर्ती के योग्य
बरवाला|टीजीटीसंस्कृत पदों के लिए निकाले गए पदों पर आवेदन की योग्यता में बदलाव की विद्यार्थियों ने मांग की है। सतीश,प्रदीप,कुलदीप,शीशराम,सत्यवान,राजीव,निर्मला आदि ने गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया को ज्ञापन सौंपा। कहा,संस्कृत टीजीटी के इन पदों के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो एचटेट पास है। मगर पिछले डेढ़ वर्ष में एचटेट नहीं हआ। इसलिए एचटेट के लिए अप्लाई करने वालों को भी आवेदन का मौका दिया जाए।
See Also
Calculate your age
Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age