रेवाड़ी: अतिथि अध्यापक संघ-22 की ओर से बृहस्पतिवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया गया। धरने का नेतृत्व संगठन के जिला प्रधान हितेश कुमार ने किया। धरना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला प्रधान ने कहा कि सरकार ने चुनावी घोषणा-पत्र में अतिथि अध्यापकों को पक्का करने का वादा किया था। लेकिन वादा पूरा करना तो दूर सरकार अतिथि अध्यापकों को वेतन भी कम दे रही है। राजकीय स्कूलों में छात्र संख्यास व परीक्षा परिणाम में सराहनीय सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से अतिथि अध्यापक राजकीय स्कूलों में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। उन्होंने कहा कि नियमित होने तक अतिथि अध्यापकों को सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार समान काम-समान वेतन दिया जाए ताकि उनके सामने आर्थिक व मानसिक संकट पैदा न हो।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)