News headings


  • ⦁ उत्‍तर प्रदेश और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है।
  • ⦁ निर्वाचन आयोग ने कल वाराणसी में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए पूर्व अनुमति के बारे में जिला चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
  • ⦁ उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल ने मुख्‍यमंत्री से, दुष्‍कर्म के आरोपी गायत्री प्रजापति को मंत्रिमंडल में बनाए रखने के कारणों के बारे में स्‍पष्‍टीकरण मांगा है।
  • ⦁ भारत में अमरीका के राजदूत मैरी के लॉस कार्लसन ने वाशिंगटन में एक भारतीय सिख पर हमले की निंदा की है।
  • ⦁ भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेलारूस के साथ पांच मैचों की टैस्‍ट श्रृंखला में लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली है।
  • ⦁ बैंगलूरू में भारत के साथ दूसरे टैस्‍ट मैच के दूसरे दिन ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 48 रन की बढ़त हासिल कर ली है।


  • वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • प्रदेश की 2017-18 की आबकारी नीति की घोषणा की जा रही है

  • राज्यों में लिकर और पेट्रो पदार्थों को जीएसटी से बाहर किया गया है

  • आबकारी नीति में 30 जून तक वर्तमान वैट नीतियां लागू रहेगी उसके बाद जीएसटी लागू होगा

  • जीएसटी में गुड़ एंड सर्विसिज टेक्स व्यवस्था जो की गई है जो राज्यों के लिए बेहतर है

  • सुप्रीम कोर्ट के हाई- वे से 500 मीटर दूर शराब के ठेके के आदेश का हरियाणा सरकार स्वागत करती है

  • 2017-18 की नई आबकारी नीति के तहत शराब के ठेकों की संख्या 3500 रखी गई है जो पहले भी इतनी ही थी

  • 6 शराब के ठेके एक ग्रुप में आएंगे

  • पूरे हरियाणा में शराब के ठेकेदार उनके अधिकृहत ठेके में देशी और अंग्रेजी दोनों विकल्प रख सकेंगे

  • शहरी क्षेत्र में ठेकेदार मंजूरी लेकर 2 सब वैंड खोल सकता है

  • पंचायत अगर अपने क्षेत्र में ठेका नही लगवाना चाहती है तो वहां ठेका नही खुलेगा और इस बार 185 ग्राम पंचायतो में ठेके नही खुलेंगे

  • हाई- वे पर शराब के ठेके नही होने खोलने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनज़र सरकार ने कानूनी राय लेकर ली है. बार और पब इस फैसले के अधीन नही आते.

  • 1 हजार से ऊपर की शराब खरीदने पर उसका बिल देना जरूरी होगा और इससे कम की शराब पर भी ग्राहक के माँगने पर बिल देना होगा                        
  • कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : 1 जनवरी 2017 से महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ा सकता है केंद्र
  • सरकारीे कर्मचारियों को डीए मिलने की संभावना.

  • महंगाई भत्ते में दो से चार प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा संभवश्रमिक यूनियनें हालांकि इस प्रस्तावित वृद्धि से खुश नहीं हैं.
  • मूल्यवृद्धि के वास्तविक असर की भरपाई करने में मदद नहीं मिलेगी.

  • नई दिल्ली: केंद्र सरकार इस महीने अपने 50 लाख कर्मचारियों तथा 58 लाख पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में दो से चार प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. महंगाई भत्ता और महंगाई राहत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनकी आय पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए दिया जाता है. श्रमिक यूनियनें हालांकि इस प्रस्तावित वृद्धि से खुश नहीं हैं. उनका मानना है कि इससे मूल्यवृद्धि के वास्तविक असर की भरपाई करने में मदद नहीं मिलेगी.

  • कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एंपलॉइज के अध्यक्ष केकेएन कुट्टी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार के सहमति वाले फार्मूला के तहत महंगाई भत्ता वृद्धि दो प्रतिशत होगी. यह एक जनवरी, 2017 से प्रभावी होगी.’’ हालांकि, कुट्टी ने इतनी मामूली वृद्धि पर निराशा जताते हुए कहा कि महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए बेंचमार्क माना जाने वाले औद्योगिक श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक वास्तविकता से दूर है.

  • उन्होंने कहा कि जिंस कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई है उसको लेकर श्रम ब्यूरो और कृषि मंत्रालय में मतभेद हैं. सहमति वाले फॉर्मूले के तहत केंद्र महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी खुदरा मुद्रास्फीति के 12 माह के औसत के आधार पर करता है. सरकार दशमलव बिंदु के बाद मूल्यवृद्धि पर विचार नहीं करता. ऐसे में यह वृद्धि 2.95 प्रतिशत बैठने के बावजूद सरकार डीए को दो प्रतिशत बढ़ा रही है.

  • 🔹उत्‍तर प्रदेश और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार चरम पर

    • 🔹निर्वाचन आयोग ने वाराणसी में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के रोड शो के लिए पूर्व अनुमति के बारे में जिला चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी

    • 🔹उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल ने मुख्‍यमंत्री से, दुष्‍कर्म के आरोपी गायत्री प्रजापति को मंत्रिमंडल में बनाए रखने के कारणों के बारे में स्‍पष्‍टीकरण मांगा

    • 🔹भारत में अमरीका के राजदूत मैरी के लॉस कार्लसन ने वाशिंगटन में एक भारतीय सिख पर हमले की निंदा की

    • 🔹भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेलारूस के साथ पांच मैचों की टैस्‍ट श्रृंखला में लगातार तीसरी जीत हासिल की

    • 🔹बैंगलूरू में भारत के साथ दूसरे क्रिकेट टैस्‍ट मैच के दूसरे दिन ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 48 रन की बढ़त बनाई

    • 🔹यूपी: राज्यपाल राम नाइक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिख फरार मंत्री गायत्री प्रजापति को मंत्रिमंडल से हटाने को कहा

    • 🔹पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 9600 जवानों के प्रमोशन देगी केंद्र सरकार 

    • 🔹RBI गवर्नर उर्जित पटेल को जान से मारने की धमकी देने के मामले में वैभव नाम का आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

    • 🔹तमिलानाडु में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोत्तररी , पेट्रोल 3.78 रुपए और डीजल 1.70 रुपए प्रति लीटर महंगा

    • 🔹राजस्थान : मकराना में BJP विधायक श्रीराम भीचर ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा

    • 🔹अयोध्या सीट से बसपा प्रत्याशी बज्मी सिद्दीकी और उनके 6 साथियों पर एक महिला के साथ रेप मामले में केस दर्ज

    •  🔹एलपीजी सिलेंडर के बाद अब किरोसिन तेल पर भी बैंक खाते में सब्सिडी देने की योजना लाई जाएगी : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 

    • 🔹उदयपुर- होटल में घुसा ट्रेलर, 3 की मौत, गोगुन्दा मार्ग पर घसियार में हादसा

    See Also

    Education News Haryana topic wise detail.