बढ़ेगा केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 2 फीसद!





नई दिल्ली, प्रेट्र : सरकार केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते को फिर बढ़ाने जा रही है। भत्ते में 2 फीसद वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है। सरकार के फैसले से 50 लाख कर्मियों और 58 लाख पेंशनरों को लाभ होगा। पिछली बार महंगाई भत्ते में छह फीसद बढ़ोतरी हुई थी। मजदूर यूनियन प्रस्तावित बढ़ोतरी पर खुश नहीं हैं। केंद्रीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष केकेएन कुट्टी ने कहा, ‘केंद्र की महंगाई भत्ता दो फीसद बढ़ाने की योजना है। यह एक जनवरी, 2017 से प्रभावी होगा।’ कुट्टी ने प्रस्तावित वृद्धि को लेकर नाखुशी जाहिर की है। फामरूले के तहत केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी खुदरा मुद्रास्फीति के 12 माह के औसत के आधार पर करती है। कुट्टी का कहना है कि सरकार दशमलव बिंदु के बाद मूल्यवृद्धि पर विचार नहीं करता। ऐसे में यह वृद्धि 2.95 फीसद बैठने के बावजूद सरकार महंगाई भत्ते को सिर्फ दो फीसद बढ़ा रही है। इस समय केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर दो फीसद महंगाई भत्ता पाने के हकदार हैं। यह एक जुलाई, 2016 से प्रभावी है।
Other D.A. hike news click here

See Also

Education News Haryana topic wise detail.