महेंद्रगढ़ : नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के आवास में घुसने का प्रयास कर रहे नव चयनित जेबीटी शिक्षकों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इसमें आधा दर्जन से अधिक चयनित जेबीटी शिक्षकों को मामूली चोटें आई हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत शिक्षा मंत्री के आवास पर पुलिस बल तैनात किया गया है। आंदोलनकारी गेट के सामने ही धरना देकर बैठ गए। बाद में मंत्री से मोबाइल पर बातचीत होने पर अंबेडकर चौक पर धरना शुरू करने का निर्णय लिया गया। नवचयनित जेबीटी अध्यापक संघ के बैनर तले भावी जूनियर बेसिक टीचर महेंद्रगढ़ शहर में चौ. रणबीर सिंह हुड्डा पार्क से प्रदर्शन करते हुए शाम को शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के आवास पर पहुंचे। वहां पर प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। सुरक्षा के दृष्टिगत वहां पहले से पुलिस बल तैनात था। जब भावी टीचर प्रदर्शन करते हुए पुलिस घेरा तोड़कर आवास में घुसने लगे तो पुलिस ने उन पर हल्का बल प्रयोग करना शुरू कर दिया। बल प्रयोग में संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष किशोर जावेलिया, राजेंद्र यादव, कर्मवीर, पूनम, संतोष, मनोज व सुरेन्द्र सहित अनेक चयनित अध्यापकों को चोट आई हैं। किशोर जावेलिया को पैर में फ्रैक्चर आया है। बल प्रयोग के बाद प्रदर्शनकारी मंत्री आवास के बाहर गेट पर बैठ गए।इस पर शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से भाजपा पदाधिकारियों ने मोबाइल फोन पर बात की तथा इसे प्रदर्शनकारियों को सुनाया। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि वे नियुक्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं। रेवाड़ी में भी विधायक रणधीर कापड़ीवास को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया है। सभी बातें उनके संज्ञान में हैं। अति शीघ्र उन्हें नियुक्ति देने का प्रयास जारी हैं। शिक्षामंत्री से आश्वासन मिलने के बाद नव चयनित अध्यापकों ने शिक्षामंत्री के आवास के घेराव का निर्णय बदल दिया, मगर ज्वानिंग तक संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया। संघर्ष समिति के अन्य पदाधिकारियों के संबोधन के बाद घायलावस्था में समिति के प्रदेशाध्यक्ष किशोर जावेलिया ने नवचयनित अध्यापकों को अपने निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि 17 अप्रैल से अंबेडकर चौक पर धरना प्रारंभ किया जाएगा।
See Also
Calculate your age
Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age