करनाल : गुरुजी के लिए शिक्षा विभाग का नया नियम काफी कड़ा है। पहले विद्यालयों में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाने का नियम हजम नहीं हुआ था। इस सिस्टम का खुलकर विरोध तो नहीं किया, लेकिन शिक्षकों ने मशीन पर हाजिरी लगाने को तवज्जो नहीं दी। इसी को ध्यान में रखकर अब विभाग ने मशीनी हाजिरी को लेकर सख्त कदम उठाया है। इसके तहत बायोमीट्रिक मशीन पर हाजिरी नहीं लगाने पर विभाग के शिक्षकों व कर्मचारियों की तनख्वाह काट ली जाएगी। मशीन पर हाजिरी लगाने से बचने वाले और विद्यालय में आने-जाने के समय पर ध्यान नहीं देने वाले शिक्षकों को झटका लगा है। जबकि तस्वीर का दूसरा पहलू यह भी है कि कई विद्यालय में यह मशीन ही खराब है। इस वजह से भी शिक्षक हाजिरी नहीं लगा पाते हैं। इसके लिए भी विभाग ने दूसरा विकल्प निकला है। यदि किसी विद्यालय की मशीन खराब है तो वह पास में ही दूसरे विद्यालय में जाकर अपनी हाजिरी लगा सकता है। इससे अब शिक्षकों के पास बचने का कोई बहाना भी नहीं बचा है।