नई दिल्ली :राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) 2017 के लिए प्रवेश पत्र 22 अप्रैल से डाउनलोड हो सकेंगे। उच्चतम न्यायालय द्वारा नीट के लिए अधिकतम आयु सीमा संबंधी याचिका स्वीकार करने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख आगे बढ़ाई है। पहले 15 अप्रैल को नीट के प्रवेश पत्र जारी होने थे। 1देशभर के 104 शहरों में 7 मई को आयोजित होने वाली नीट 2017 परीक्षा के लिए इस बार 11,35,104 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे।