कंबाइन मेरिट लिस्ट जारी नहीं होने से भड़के जेबीटी शिक्षक




राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: हाई कोर्ट के निर्देश के बावजूद अभी तक संयुक्त मेरिट लिस्ट जारी नहीं होने से वर्ष 2013 के जेबीटी शिक्षकों का संयम टूटने लगा है। रविवार को प्रदेश भर से नवचयनित शिक्षक चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा के निवास का घेराव कर अपना हक मांगेंगे।1पात्र जेबीटी अध्यापक संघ-2013 की अगुवाई में पंचकूला में कई दिन से शिक्षा सदन में सांकेतिक धरने पर बैठे युवक शनिवार को काफी आक्रोशित दिखे। संघ के प्रधान संजय तालू के आह्वान पर विभिन्न जिलों से नवचयनित शिक्षक फिर से पंचूकला पहुंचने शुरू हो गए। 1सरकार की नियत साफ नहीं1धरना स्थल पर मौजूद करीब पांच सौ युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार संयुक्त मेरिट लिस्ट बनाने में ढिलाई बरत रही है। इससे साफ है कि उसकी नीयत साफ नहीं। अब शिक्षा मंत्री का घेराव कर कंबाइन मेरिट लिस्ट जल्द जारी करने का दबाव बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नियुक्ति के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। सरकार जानबूझ कर उनकी अनदेखी की कोशिश कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.