एक दशक के बाद फिर से कंपार्टमेंट का सामना



हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से परीक्षा देने वाले उन विद्यार्थियों के लिए एक बुरी खबर है। खबर यह है कि यदि कोई विद्यार्थी एक विषय में भी फेल होता है तो उस विद्यार्थी को दोबारा से उस विषय की परीक्षा देनी होगी। बोर्ड प्रशासन ने एक दशक बार एक विषय में कंपार्टमेंट के नियम को फिर से लागू कर दिया है।
संभावना है कि इस बार अकेले बारहवीं कक्षा में करीब 70 से 80 हजार विद्यार्थियों पर इस नियम की गाज गिरेगी। बता दें कि इससे पहले तक बोर्ड परीक्षाओं में यदि कोई विद्यार्थी एक विषय में फेल हो जाता था तो उसे ग्रेस मार्क्‍स देकर पास कर दिया जाता था। अगर वह एक से अधिक विषयों में फेल होता था तो उसी स्थिति में उसे रि-अपीयर दिया जाता था। रि-अपीयर आने पर उक्त विद्यार्थी को उन विषयों की परीक्षा दोबारा देनी होती थी।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.