फतेहाबाद: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ जिला फतेहाबाद की बैठक आज हुई। बैठक को राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह ने मुख्य वक्ता के तौर पर भाग लिया। आज का विषय यूनियन क्यों, क्या और कैसे, रहा। वजीर सिंह ने कहा कि अध्यापक को धर्म निरपेक्ष और प्रगतिशील होना चाहिए। अध्यापक समाज के प्रति उत्तरदायी होना चाहिए।
अध्यापक की जिम्मेवारी है कि सुलभ और सार्वजनिक शिक्षा के ढांचे को कैसे बचाया जाए। उन्होंने कहा कि अध्यापक को बच्चे के भविष्य के प्रति चिंतित होना चाहिए। अध्यापक अध्ययन, अध्यापक और संघर्ष की राह पर चलते हुए सरकार को मजबूर करें कि सभी खाली पदों को भरा जाए, पदोन्नति की सूची शीघ्र जारी की जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा की अनदेखी कर रही है क्योंकि शिक्षा विभाग के निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य और अध्यापकों के 50 हजार पद खाली पड़े हैं। शिक्षामंत्री विशेष वर्ग को बढ़ावा देकर फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार अपने वायदे से मुकर रही है।