जयपुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 5वीं और 8वीं कक्षा में पास-फेल करने की नीति पर 24 राज्यों ने सहमति प्रदान कर दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए सत्र से इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लस कैटेगिरी वाले उच्च शिक्षण संस्थानों का स्वायत्तता दी जाएगी। जावड़ेकर शनिवार को सीतापुरा में आयोजित फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन के उद्घाटन सत्र में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 5वीं 8वीं में फेल नहीं करने की पॉलिसी को लेकर राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। कमेटी ने सुझाव दिया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं मार्च में कराई जाएं और विद्यार्थियों को पास-फेल भी किया जाए। जो फेल हो जाएं, उन्हें मई में फिर परीक्षाए दिलाई जाए। लेकिन तब भी कोई पास नहीं हो तो उसे अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाए। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार के एजुकेशन सीएसआर पोर्टल ज्ञान संकल्प को लाॅन्च किया। जयपुर में आयोजित एजुकेशन फेस्ट में मानव संसाधन मंत्री जावड़ेकर ने दी जानकारी
केंद्रीयमंत्री जावड़ेकर ने कहा कि प्लस केटेगरी वाले उच्च शिक्षण संस्थानों को स्वायत्तता देने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। भविष्य में इससे अच्छे परिणाम सामने आएंगे। केंद्र ने हाल ही में एक आईआईएम को स्वायत्तता देने का बिल पास किया है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment