पिछले दस वर्षों से नहीं बदला गया स्पोर्ट्र्स फंड, पांच रुपये में से भी 60 प्रतिशित जमा कराना होता है जिला स्तर पर
कुरुक्षेत्र : प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक खेलों के लिए नई नीतियां बना रही हैं, लेकिन प्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग पिछले एक दशक से खेल नीति में बदलाव करने को तैयार नहीं है। आज भी प्रदेश में स्कूल स्तर पर खेलों के फंड के लिए एक छात्र पर मात्र पांच रुपये निर्धारित किया गया है। जिसके दम पर सरकार प्रदेश से ओलंपियन बनाने की तैयारी कर रही है। यही नहीं पांच रुपये केवल एक प्रतियोगिता पर नहीं बल्कि तीन स्तरों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता पर खर्च होता है। इसमें से 40 प्रतिशत कलस्टर और ब्लाक स्तर पर व 60 प्रतिशत जिला और राज्य स्तर पर खर्च होता है। पहली से पांचवीं तक की कलस्टर और ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता नौ अगस्त तक संपन्न होगी। 23 अगस्त को द्रोणाचार्य स्टेडियम में जिला स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।शिक्षकों का कहना है कि इतनी कम राशि में खिलाड़ियों को डाइट दें या फिर उन्हें खेल स्थल तक पहुंचाएं।
ऊपर से तय होता है फंड
जिला शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य ने कहा कि स्पोर्ट्स फंड ऊपर से तय होता है। इस बारे में वे बात करेंगे। वहीं पहली से पांचवीं तक कलस्टर स्तर तक की प्रतियोगिताओं की तिथि भी जल्द तय कर दी जाएगी। जो नौ अगस्त से पहले होंगी।
प्रतियोगिताओं का शेड्यूल
11. जोनल स्तर स्कूल प्रतियोगिता लड़कों की एक अगस्त से दो अगस्त 12. जोनल स्तर चार से पांच अगस्त 13. जिला स्तर पर प्रतियोगिता लड़कों की 17 अगस्त से 18 अगस्त तक 14. जिला स्तर पर प्रतियोगिता लड़कियों की 20 से 21 अगस्त तक।1निर्धारित स्पोर्ट्स फंड 11. पहली से पांचवीं 3.35 रुपये प्रति छात्र 12. छठी से आठवीं तक 6.70 रुपये 13.नौवीं से दसवीं तक 30 रुपये 14. 11 वीं से 12वीं (आर्टस) 60 रुपये 15.11 वीं से 12वीं (कामर्स) 72 रुपये 16. 11 वीं से 12वीं (साइंस) 90 रुपये
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment